यूपी डीजीपी का अखिलेश के बयान पर पलटवार
बोले- नियम से होती है थानेदारों की तैनाती, भ्रामक बयान न दें
लखनऊ। थानेदारों की तैनाती में भेदभाव के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान की डीजीपी प्रशांत कुमार ने निंदा करते हुए कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों को ऐसे भ्रामक बयान देने से बचना चाहिए। डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया में थानेदारों की तैनाती में जाति को लेकर कुछ पोस्ट वायरल हो रही है।उन्होंने बताया कि थानेदारों की तैनाती शासन के नियमों के अनुरूप की जा रही है।
गैर जिम्मेदाराना तरीके से जो संख्या बताई जा रही है, वह गलत है। संबंधित जिलों की ओर से आपत्ति जताते हुए सही जानकारी दी जा रही है।जिलों ने इस तरह की गलत बयानबाजी का खंडन भी किया गया है। जनरल, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के थानेदारों की तैनाती में शासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है। जिम्मेदार लोगों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले भी योगी सरकार पर थानाध्यक्षों की तैनाती में जातिवाद का आरोप लगाते रहे हैंं। वहीं, बीते दिनों अमर उजाला के संवाद में आए अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि यूपी का अगला डीजीपी कार्यवाहक होगा और एक जाति विशेष से होगा।
उल्लेखनीय है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते दिनों प्रयागराज में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकारी विभागाें में नियुक्तियों समेत कई दावे किए थे। उन्हाेंने प्रदेश में एक जाति विशेष काे सरकारी विभागाें की पाेस्टिंग में तरजीह दिए जाने का आराेप लगाया था।इसमें उन्हाेंने विशेषकर पुलिस विभाग में जाति विशेष का जिक्र किया था। वहीं पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की अनदेखी करने की बात कही गई थी।
टिप्पणियां