डीसीपी पूर्वी ने किया डबल मर्डर का खुलासा
मोबिल ऑयल से शरीर काला कर पटरी के किनारे फेंका
लखनऊ। गोमतीनगर विराम खंड में शटरिंग कारीगर और पेंटर की शनिवार रात पीट-पीट कर की गई थी। वह दोनों एक घर में मोबाइल चोरी करने के इरादे से घुसे थे। घरवालों व पड़ोसियों ने आहट पाकर दोनों को पकड़ लिया था। हाथ और पैर रस्सी से बांध कर लाठी, बैट और बेल्ट से जमकर पीटा था। दोनों का मोबिल ऑयल से पूरा शरीर काला कर पटरी के किनारे फेंक दिया था। रविवार सुबह दोनों की मौत की खबर सुनकर आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि घटना में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है। जांच की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि रविवार सुबह बहराइच के कैसरगंज निवासी राम संवारे (40) का शव मिला था। पास में ही राकेश (35) गंभीर हालत में पड़ा था। अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मौत हो गई। जांच में सामने आया कि राम संवारे शंकर चौराहा के पास रहकर पेंटिंग करता था और राकेश शटरिंग का काम करता था।
दोनों शनिवार रात करीब एक बजे मोहित के घर में चोरी करने घुसे थे। सामान गिरने पर घरवाले जाग गए। दोनों को पकड़ लिया। नशे में होने के चलते दोनों मारपीट करने लगे। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी रामदेव और शिवराज समेत पांच छह लोग आ गए। सभी ने मिलकर दोनों को जमकर पीटा। उसके बाद मरणासन्न हालत में सड़क के किनारे फेंक दिया।
गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल मूल रूप से सीतापुर राजकोट निवासी मोहित, सीतापुर खैराबाद के शिवराज और जौनपुर के रामदेव को गिरफ्तार कर लिया गया। यह तीनों चौधरी लान के पास रेलवे पटरी किनारे झोपड़पट्टी में परिवार के साथ रहते थे। घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियां