शराब दुकानों का व्यापारियों ने किया विरोध किया
लखनऊ। शराब की दुकानों का व्यापारियों ने विरोध किया है। सोमवार को उदयगंज स्थित डायमंड टावर के पास स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने टावर के बाहर नारेबाजी करते हुए शराब की दुकानों को तत्काल बंद कराने की मांग की।
विरोध को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका रिहायशी और व्यावसायिक दोनों है। ऐसे में शराब की दुकान खुलने से माहौल बिगड़ेगा। महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया कि दुकान का आवंटन मूल रूप से सदर क्रॉसिंग के पास हुआ था, लेकिन इसे डायमंड टावर में खोलने की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि टावर में 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं। शराब दुकान खुलने से महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्कतें होंगी। शराब के नशे में लोग बवाल कर सकते हैं, जिससे बच्चों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मांग की कि दुकान को तुरंत बंद कराया जाए और भविष्य में ऐसी किसी दुकान को रिहायशी इलाकों में अनुमति न दी जाए। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध और भी उग्र रूप ले सकता है।
टिप्पणियां