फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद । नशा तस्करों की धरकपड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। रविवार को पकड़े गए युवक की पहचान प्रगट सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी खुनन के रूप में हुई है। थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पैक्टर कुलदीप ने बताया कि एएनसी और सीएआई स्टाफ की टीम एएसआई भूपेन्द्र के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव खुम्बर से गांव खूनन की तरफ जा रही थी। गांव खुनन के पास एक युवक मोटरसाइकिल लिए सडक़ किनारे खड़ा दिखाई दिया।
पुलिस ने जब शक के आधार पर पूछताछ करनी चाही तो युवक घबरा गया और मोटरसाइकिल स्टार्ट करके भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रगट सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी खुनन बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
टिप्पणियां