प्रतापगढ़ से आराधना मिश्रा मोना महिला के रूप में प्रथम विधानमंडल दल की नेता बनीं :--धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

प्रतापगढ़ से आराधना मिश्रा मोना महिला के रूप में प्रथम विधानमंडल दल की नेता बनीं :--धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

प्रतापगढ़। आज जनपद प्रतापगढ़ के गौरव  प्रमोद तिवारी  की सुयोग्य सुपुत्री आराधना मिश्रा  "मोना" जी का जन्मदिन है! बहुत-बहुत बधाई बहुत-बहुत मंगल कामनाएं शुभ आशीर्वाद भगवान श्री जगन्नाथ जी से दास की प्रार्थना है ठाकुर जी बेटा मोना जी के ऊपर तथा उनके परिजनों के ऊपर सदा आपकी कृपा बनी रहे। 
     प्रतापगढ़ का सामाजिक धार्मिक राजनैति  इतिहास रहा है। देश की आजादी के पश्चात जनपद प्रतापगढ़ से चार महिलाएं विधायक बनीं जिसमें से श्रीमती अमोला देवी किसान रामपुर विधानसभा, श्रीमती शिव कुमारी दुबे बीरापुर विधानसभा, श्रीमती शशि प्रभा सिंह  कुंडा विधानसभा तथा आराधना मिश्र मोना राम पुर खास विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुयीं। 
     पूर्व में जनपद प्रतापगढ़ से विभिन्न पार्टियों से  प्रमोद तिवारी कांग्रेस से राजाराम पांडे जनता दल राजाराम, रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया जनसत्ता दल, स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा तथा विंध्यवासिनी कुमार श्रीवास्तव बीजेपी से विधान परिषद के नेता के रूप में प्रतापगढ़ को गौरवान्वित किया। 
      आज कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा में श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी नेता विधान मंडल दल के रूप में उस पद को गौरवान्वित कर रही हैं। किसी महिला ने प्रतापगढ़ की ओर से अब तक विधानमंडल दल के नेता के रूप में उस पद  को सुशोभित नहीं किया था आप प्रथम महिला हैं जो उसे पद पर पहुंची हैं। श्रद्धेय डॉ अलका तिवारी जो दयालुता करुणा की प्रतिमूर्ति थीं उनके कोख से आज ही के दिन आपने जन्म लेकर प्रतापगढ़ के गौरव को बढ़ाया है। 
प्रमोद तिवारी का संस्कार तथा आपके कदम से कदम मिलाकर छोटी बहन डॉ विजय श्री सोना तथा पति अंबिका मिश्रा का साथ आपको इस ऊंचाइयों तक पहुंचने में अहम भूमिका अदा किया है। रामपुर की जनता ने सदा आपको आशीर्वचन प्रदान किया इसके विकास के लिए आप सतत प्रयत्नशील रहती है। भगवान श्री जगन्नाथ जी से दास की प्रार्थना है ठाकुर जी बेटा मोना और उसके परिवार पर सदा आपकी कृपा बरसती रहे। 
        

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां