कैंटर में लगी आग, चालक व परिचालक ने कूदकर बचाई जान

कैंटर में लगी आग, चालक व परिचालक ने कूदकर बचाई जान

फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीती रात लोहे के स्क्रैप से भरे कैंटर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कैंटर में पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैंटर के अगले टायर से जैसे ही आग की शुरुआत हुई। ड्राइवर और उसके साथी ने तुरंत कैंटर को रोककर बाहर कूद गए। दोनों ने मौके पर आग को बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन कुछ ही देर में आग इतनी फैल गई कि आग को बुझाना मुश्किल हो गया। जानकारी के मुताबिक कैंटर में लोहे का स्क्रैप भरा हुआ था। आईएमटी फरीदाबाद से लोहे का स्क्रैप लेकर कैंटर बल्लभगढ़ की तरफ जा रहा था। लेकिन जैसे ही कैंटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जैसे ही कैंटर बल्लभगढ़ कट से आगे बढ़ा वैसे ही कैंटर के अगले टायर से चिंगारी निकली और कैंटर में आग लग गई। कैंटर में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फायर बिग्रेड विभाग को सूचना दी। जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। लेकिन फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग ने पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी तुषारकांत ने बताया कि कैंटर डीजल का है। कैंटर में अचानक से कैसे आग लगी, इसके बारे में अभी पूरी तरह से सही जानकारी नहीं मिली है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां