जिले में प्राकृतिक खेती का बढ़ेगा दायरा, कृषि सखियां किसान भाइयों को देंगी प्रशिक्षण।

जिले में प्राकृतिक खेती का बढ़ेगा दायरा, कृषि सखियां किसान भाइयों को देंगी प्रशिक्षण।

संत कबीर नगर 29 अप्रैल 2025 (सूचना विभाग)।* आज कृषि विज्ञान केंद्र, संत कबी नगर, जो अचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं  प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के प्रसार निदेशालय द्वारा  संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बगही के वैज्ञानिकों के द्वारा केंद्र पर पांच दिवसीय “कृषि सखियों” का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कृषि विज्ञान केन्द्र, संत कबीर नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ0 राजेश चन्द्र वर्मा के नेतृत्व में केंद्र पर नेचुरल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजनान्तर्गत कृषि सखियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 25.04.2025  को प्रारम्भ  किया गया जो कि आज 29.04.2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कृषि सखियां नेचुरल फार्मिंग की विद्या को सीख कर अपने क्षेत्र में चयनित किसानों को नेचुरल फार्मिंग को  बढावा देने हेतु जागरूकता  फैलाने का कार्य करेंगी एवं इन किसानों के साथ जुड़कर प्राकृतिक खेती संपन्न करेंगी। जिसमे प्राकृतिक खेती पूरी तरह से रसायन मुक्त होती है, इसमें रासायनिक खाद, कीटनाशक, खरपतवार नाशक का प्रयोग नहीं किया जाता है। 
केन्द्र के अध्यक्ष ने किसानों को जीवामृत कैसे बनाएँ पर विस्तार से जानकारी दी। 
कृषि वैज्ञानिक डॉ0 देवेश कुमार ने कहा कि सबसे पाहिले मिट्टी की जांच जरुरी है उसके बाद फसल चक्र अपनाना है। कृषि सखियों को विस्तार से प्राकृतिक खेती विषय पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से चर्चा की गई।
कृषि वैज्ञानिक डॉ0 तरुन कुमार ने (एक एकड़ भूमि के लिए) घटक पानी 200 लीटर, देशी गाय का गोबर 10 किलोग्राम देशी गाय का मूत्र 5-10 लीटर, गुड़ 1.5 किलोग्राम, बेसन 01 से 1.5 किलोग्राम, खेत की मिट्टी लेकर उपरोक्त सामग्रियों को अच्छी तरह टंकी में घोल लें। घोल को घड़ी की सुई को दिशा में 2-3 मिनट तक घोलें। टंकी को बोरी से ढक कर 72 घंटे तक छाँव में रख दें। सुबह-शाम दो-दो मिनट घोलें। इस घोल का उपयोग 7 दिन के अन्दर-अन्दर करें। 
पाच दिवसीय “कृषि सखियों” का प्रशिक्षण  कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र-बगही के पौली और हैसर बाजार ब्लाक से चयनित 20 कृषि सखियों को अनुपम पाण्डेय “मास्टर ट्रेनर” के साथ वैज्ञानिको ने प्रशिक्षण दिया, साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण के साथ सफलतापूर्वक प्रशिक्षण का समापन किया
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्रीमती पूनम देवी, रिमा देवी, चन्द्रिका देवी, राधिका देवी, मीना, पुष्पा देवी, श्रीमती सुंदरी देवी, नीलम देवी, शशिबाला  आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
    फ़िरोज़ाबाद, जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत  द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रामलीला मैदान स्थित कार्यालय परशुराम शिविर में
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश