ग्रामीणों ने लगाया जाम,पेयजल की करी मांग 

ग्रामीणों ने लगाया जाम,पेयजल की करी मांग 

जींद । नरवाना स्थित रबारी मोहल्ला, चोपड़ा पट्टी, गंगा पट्टी समेत आसपास की कॉलोनियों के लोगों ने मंगलवार को पेयजल समस्या को लेकर दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान कालोनीवासियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले आठ दिनों से उनके मोहल्लों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। जिन इलाकों के मकान निचाई पर हैं, वहां आंशिक रूप से पानी पहुंच रहा है, लेकिन ऊंचाई पर बसे घरों तक पानी का दबाव न होने के कारण एक बूंद भी नहीं पहुंच पा रही है। गर्मी के मौसम में पानी के बिना जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि बुधवार तक समस्या का निदान कर दिया जाएगा। लोगों ने चेताया कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे और इसके लिए पूरी जिम्मेदारी जनस्वास्थ्य विभाग की होगी। लोगों के बिफरने की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस तथा जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जिस पर लोग शांत हो गए और जाम को खोल दिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
    फ़िरोज़ाबाद, जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत  द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रामलीला मैदान स्थित कार्यालय परशुराम शिविर में
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश