संदिग्ध: टीटीई, स्टेशन मास्टर, जीआरपी-आरपीएफ से करें संपर्क
गर्मी से पूर्व स्टेशनों के रखरखाव व ट्रेनों के संचालन पर निगरानी
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के निर्देशों के क्रम में ग्रीष्मकाल के दौरान चलने वाली नियमित व स्पेशल ट्रेनों के संचलन व सुरक्षित यात्रा के परिप्रेक्ष्य में मण्डल के स्टेशनों-ट्रेनों पर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ समन्वय कर असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की जा रही।
वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र ने बताया कि रेलवे स्टेशनों व फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्यू मैनेजर/रस्सी का उपयोग कर भीड़ नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं। यात्रियों को पीए सिस्टम, लाउड हैलर और नेक बैंड के जरिये शराब, मानव तस्करी, जहरखुरानी और अन्य अपराधों के प्रति यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।
महिला यात्रियों की सुरक्षा तहत महिला रेलवे सुरक्षा बल कर्मी और मेरी सहेली टीम द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है। ट्रेन की छत/पावदान पर यात्रा न करने, ट्रैक को केवल निर्धारित स्थान या फुट ओवर ब्रिज से पार करें। संदिग्ध या लावारिस सामान की सूचना तुरंत ट्रेन मैनेजर, टीटीई, स्टेशन मास्टर, रेलवे सुरक्षा बल या जीआरपी को दें। यात्रा के दौरान वैध टिकट और कम सामान रखें। आपात स्थिति के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 पर संपर्क करें।
टिप्पणियां