दो बसें व एक ट्रक भिड़ंत, एक यात्री की मौत, दर्जन भर घायल

दो बसें व एक ट्रक भिड़ंत, एक यात्री की मौत, दर्जन भर घायल

बांदा। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। चित्रकूट से आगरा की ओर जा रहे एक ट्रक के चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और किलोमीटर संख्या 62 के पास रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चला गया। सामने से आ रही एक बस ने समय रहते ब्रेक लगाकर टक्कर टाल दी, लेकिन उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बस ने आगे वाली बस को पीछे से टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में चित्रकूट निवासी एक यात्री जनपद चित्रकूट के राजपुर निवासी सुग्रीव सोनकर (45) पुत्र मिठाई लाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया। अधिकतर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सीमेंट लदा ट्रक चित्रकूट की ओर से आ रहा था। ड्राइवर को अचानक झपकी आ जाने से ट्रक बेकाबू होकर एक्सप्रेसवे की रेलिंग और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गया। घटना के बाद पीआरवी और स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात को पुन: सामान्य किया। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
    फ़िरोज़ाबाद, जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत  द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रामलीला मैदान स्थित कार्यालय परशुराम शिविर में
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश