सर्राफा व्यवसाय ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा खुलासा फर्जी
प्राइवेट साधन से कोतवाली लाने तथा कागजों पर जबरन हस्ताक्षर कराने का भी आरोप
सर्राफा व्यापारी के अनुसार पुलिस ने ना तो उसे बरामद माल दिखाया और ना ही पकड़े गए बदमाशों की पहचान कराई जबकि लूट के समय व्यापारी की बदमाशों से हुई थी छीना-झपटी
रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुर्दी मजरे कोरिहरा निवासी हरिओम सोनी ने लालगंज पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि 2 सितंबर 2024 को घर से दुकान जाते समय बदमाशों ने उसे गोली मारकर उससे आभूषणों से भरा बैग छीन लिया था।बैग में करीब 13 लाख के आभूषण थे। सर्राफा व्यापारी ने बताया कि लूट की घटना में बदमाशों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके चलते उसके पिता मंशा राम ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
सर्राफा व्यापारी ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को पुलिस ने उसे सूचना दी कि तुम्हारे साथ हुई लूट के बदमाश पकड़े गए हैं और पुलिस उसे रायबरेली के सिविल लाइन चौराहे से प्राइवेट वाहन से लालगंज कोतवाली लाकर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए साथ ही पुलिस ने ना तो उसे लूट का सामान दिखाया और ना ही बदमाशों की पहचान कराई।
सर्राफा व्यापारी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर लालगंज पुलिस पर मनगढ़ंत एवं फर्जी लूट के खुलासा करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है जबकि प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लूट के मामले का सही खुलासा किया गया है पकड़े गए बदमाशों से शेष माल के बावत पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियां