स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है- डॉक्टर सबीहा मुमताज

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है- डॉक्टर सबीहा मुमताज

संत कबीर नगर,  सोमवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

राजकीय जिला पुस्तकालय के प्रभारी पुस्तकालय अध्यक्ष व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की प्रधानाचार्या डॉक्टर सबीहा मुमताज की अध्यक्षता में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ  मस्तिष्क निवास करता है। 
उन्होंने बच्चों के शारीरिक विकास हेतु अनेक सोपानों (संतुलित आहार, साफ़ - सफाई, एवं व्यायाम) पर दिशानिर्देश दिए। तत्पश्चात ममता मिश्रा पुस्तकालय समन्वक, राजकीय जिला पुस्तकालय संत कबीर नगर ने बच्चों को एक समृद्ध दिनचर्या प्रदान किया।  जिसको आत्मसात करके बच्चे एक स्वस्थ्य जीवन की बुनियाद रख सकते हैं साथ ही राजकीय पुस्तकालय मे मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गईं l बच्चों के जिज्ञासा के समाधान हेतु डॉ नीतू यादव, जेबा तबस्सुम, रचना मिश्रा, आदि मौजूद रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां