#हरदोई-तैर कर गंगा पार कर रहे प्रधान पति की ढूबने से मौत

गंगा नदी की दूसरी तरफ खेत देखने जाते समय हुआ हादसा

#हरदोई-तैर कर गंगा पार कर रहे प्रधान पति की ढूबने से मौत

IMG-20250408-WA0047बिलग्राम हरदोई। गंगा पार खेत से वापस घर आ रहे प्रधान पति की गंगा में डूबने से हुई मौत गांव मचा कोहराम कोतवाली क्षेत्र के कटरी बिलुही ग्राम पंचायत की प्रधान सुमित्रा देवी के पति श्रीपाल की मंगलवार को गंगा में डूबने से मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीपाल के खेत गंगा के उसपार स्थित है जहां जाने के लिये गंगापार कर के जाना पडता है सोमवार रात्री को वो खेत पर गंगा में पड़े डोंगे पर सवार हो कर गेहूं कटवाने गये थे रात भर श्रीपाल खेत पर ही रहे सुबह वो खेत से अपने घर आ रहे थे श्रीपाल ने गंगा पार करने के लिए नाव का सहारा न लेकर बल्कि वो एक खाली केन के सहारे गंगा पार कर रहे थे जब वो गंगा जी के बीच पहुंचे तो अचानक उनके हाथ से कैन फिसल कर दूर चली गयी जिसके बाद उनके हाथ मे कोई सहारा न रहा और वो डूब गये परिजनों ने आनन फानन में उन्हे बिलग्राम स्वास्थ्य केंद्र लाये जहा से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया हरदोई पहुचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया म्रतक श्रीपाल की तीन बेटे और चार बेटियाँ है उनकी अचानक म्रत्यु से परिजनों में कोहराम मचा है
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां