टीचर का हाथ-पैर बांधकर लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

डेटिंग ऐप से दोस्ती की थी

टीचर का हाथ-पैर बांधकर लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस ने एक युवक को डेटिंग एप से अपनी बातों में फंसाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा। आरोपी रिश्ते में सगे भाई हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से लूट के 45 हजार रुपए, पर्स, आधार कार्ड और लूट में प्रयोग होने वाली एक्टिवा बरामद हुई है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है।

गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक रविंद्र पल्ली के रहने वाले एक शिक्षक ने 9 अप्रैल को लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 9 अप्रैल दोपहर करीब दो बजे ग्राइंडर एप के माध्यम से एक लड़के को घर बुलाया था। लड़के ने आने के बाद बातों में फंसाकर हाथ पैर बांध दिए और साथी को बुलाकर लूटपाट की। पीड़ित की शिकायत पर गाजीपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को कुकरैल बंधे के पास से जानकीपुरम निवासी निकित शर्मा और उसके भाई अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया।

निकित ने पूछताछ में बताया कि उनकी ग्राइंडर एप से पीड़ित से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों वॉट्सऐप और फोन पर बात करने लगे। 9 अप्रैल को उनके घर गया। मेरा भाई बाहर खड़ा रहा। बातचीत में पीड़ित के घर में अकेले और अलमारी में पैसे होने की जानकारी हुई। इस पर भाई को फोन कर अंदर बुलाया और पीड़ित के हाथ पैर बांध कर लूटपाट कर भाग निकले।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां