रिटायर्ड आईपीएस की शिकायत पर वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक निलंबित

रिटायर्ड आईपीएस की शिकायत पर वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार मंगलवार वाराणसी के पूर्व वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों एक कैदी सुनील कुमार पुत्र राजवीर सिंह जिला हाथरस को वाराणसी जेल से बिना रिहाई आदेश के रिहा कर देने के आरोपों में निलंबित कर दिया।

रिटायर्ड आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर उमेश सिंह से जुड़ी गंभीर अनियमितता के संबंध में लगातार आवाज उठा रहे थे।  उन्होंने उमेश सिंह पर फर्जी रिहाई के अलावा कई महिला सहकर्मियों से यौन उत्पीड़न, सुल्तानपुर में दो दलित कैदियों की जेल हिरासत में मौत सहित भ्रष्टाचार के तमाम गंभीर आरोप के मामलों में भी कार्यवाही की मांग की थी। आजाद अधिकार सेना ने कल इस संबंध में जेल मुख्यालय, लखनऊ के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया था।   

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां