‘सीएम युवा उद्यमी’...लोन देने में नाक-मुंह सिकोड़ रहे सरकारी बैंक!

बीते 21 मार्च को कोटक महिंद्रा बैंक के रवैये से डीएम हुए थे नाराज

‘सीएम युवा उद्यमी’...लोन देने में नाक-मुंह सिकोड़ रहे सरकारी बैंक!

सत्य प्रकाश

  • अब यूनियन बैंक में दो पत्रावलियां निरस्त करने कार्रवाई के आदेश
  • सीएम युवा उद्यमी में लोन की पत्रावलियों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

लखनऊ। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर राजधानी के डीएम जमकर मेहनत करने में जुटे हैं। वहीं, बैंक के अधिकारी और कर्मचारी इस योजना को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं है। आरोप यह भी लग रहे हैं कि जब कोई जरूरतमंद लोन का आवेदन करने के लिए बैंक जाता है, तो अधिकारी नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि बैंक के अधिकारी लोन देने के बिलकुल पक्ष में नहीं हैं। वहीं कई बैंकों पर लोन के एवज में कमीशन लेने की बाते भी चर्चा में आये दिन चलती रहती है। वहीं डीएम ने लोन संबंधित ऋण पत्रावलियों को समय से निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

इस योजना की गतिविधियों पर नजर रखते हुए मंगलवार डीएम विशाख जी अय्यर विकास नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरन डीएम को जानकरी हुई कि 2 ऋण पत्रावलियां बिना किसी कारण के बैंक द्वारा निरस्त कर दिया गया, जिसके बाद डीएम ने सीडीओ को बैंक के क्रेडिट आॅफिसर के विरूद्ध कार्रवाई के लिए यूनियन बैंक के उप महाप्रबन्धक को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम को जानकारी हुई की ऋण के लिए 15 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 06 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया है, जबकि 8 सन्दर्भ लंबित है। डीएम ने नाराजगी जताते हुए लंबित फाइलों को यथा शीघ्र निस्तारण करने की निर्देश दिए हैं। 

 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऋण आवेदन पत्रों को अनावश्यक रूप से निरस्त न किये जाये, यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो संबंधित विभाग से समन्वय कर समस्या का समय से समाधान कर ऋण पत्रावलियों को समय से निस्तारण किया जाये। 

डीएम ने निर्देश दिये है कि रोजगारपरक शासकीय योजनाओं विशेषकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से संबंधित ऋण आवेदन पत्रों को समय से स्वीकृति प्रदान कर युवाओं को ऋण उपलब्ध करायें ताकि युवा अपना रोजगार समय से शुरू कर सकें। सीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में जिन बैंको मे मुख्यमंत्री युवा योजना के पत्रावलियां सर्वाधिक लंबित है, उसका निरीक्षण कर ऋण पत्रावलियों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कोच पोंटिंग ने कहा-अब हर मुक़ाबला हमारे लिए करो या मरो जैसा आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कोच पोंटिंग ने कहा-अब हर मुक़ाबला हमारे लिए करो या मरो जैसा
चंडीगढ़ । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बेहतरीन लय में नजर आ रही पंजाब किंग्स की रफ्तार रविवार को...
आज केकेआर की टीम ईडन गार्डन्स मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी
गुरुग्राम ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग में पुरुष मुकाबलों ने बनाया हाई-वोल्टेज माहौल
एथलेटिक क्लब पर जीत से रियल मैड्रिड ने जलाई खिताबी उम्मीदें
कार्लोस अल्कारेज को हराकर होल्गर रून ने जीता बार्सिलोना ओपन का खिताब
देश में यहां महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, जानिए टॉप पर कौन?
हिंदुओं को जगाने के लिए समय-समय पर महापुरुष आते: दत्‍तात्रेय होसबोले