पटाखा फैक्ट्री में धमाका,दीवार के नीचे दबा कारीगर
लखनऊ। गोसाईंगंज इलाके में पटाखा कारखाने में सोमवार दोपहर धमाका हुआ। इस दौरान कारखाने का टीन शेड करीब बीस फीट ऊंचा उड़ गया और दीवारें गिर गईं। पटाखा बना रहा कारीगर दीवार के नीचे दब गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला। धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण पटाखा कारखाने की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने कारीगर सलमान को कारखाने के मलबे किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
जानकरी के मुताबिक़ गोसाईंगंज इलाके के जौखंडी गांव का रहने वाला निसार गांव के बाहर पटाखा बनाने का कारखाना चलाता है। ग्रामीणों के मुताबिक, सोमवार दोपहर 12:30 बजे निसार का भाई सलमान पटाखा बना रहा था। इसी बीच विस्फोट हो गया। विस्फोट होने पर कारखाने में रखे पटाखे और बारूद में विस्फोट होने लगे।
धमाके की गूंज सुन गांव वाले घटना स्थल पर पहुंच गए। लोगों ने देखा सलमान कारखाने के मलबे में दबा था। किसी तरह से उसे निकाला। हादसे में सलमान का एक पैर टूट गया। उसे अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने सुलग रही आग को बुझाया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश त्रिपाठी के मुताबिक, घायल सलमान का इलाज चल रहा है। पटाखा कारखाना सलमान के चचेरे भाई निसार का था। उनके पास लाइसेंस था। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियां