सड़क हादसे में इंस्पेक्टर के बेटे की मौत, पिता का टूटा कूल्हा और बहू व पत्नी भी घायल
कानपुर। झांसी मऊरानीपुर थाना इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह राठौड़ के इकलौते बेटे सत्यम (27) की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि थाना प्रभारी का कूल्हा टूट गया है। पत्नी और बहू भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घटना के बाद पूरा परिवार बिखर सा गया और आवास विकास स्थित उनके मकान पर लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास महाबलीपुरम में रहने वाले शिवकुमार सिंह राठौड़ झांसी के मऊरानीपुर थाना में बतौर प्रभारी तैनात हैं। वह मूलतः एटा जनपद के रहने वाले हैं। परिवार में उनकी पत्नी अनीता इकलौता बेटा सत्यम और बहू स्वीटी है। सत्यम हृदय रोग संस्थान में फार्मासिस्ट था। पूरा परिवार अपने गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार द्वारा गया था। गुरुवार की देर रात एटा से सभी लोग कानपुर के लिए लौटे थे।
शुक्रवार सुबह कन्नौज के समधन कस्बा के पश्चिमी गेट के पास उनकी गाड़ी और नियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। घटना में कार सवार इंस्पेक्टर शिवकुमार का कूल्हा टूट गया। बहू का पैर फ़्रैक्चर हो गया। पत्नी गम्भीर रूप से घायल ही गयीं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को घायल अवस्था में कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान बेटे सत्यम की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी और बहू का इलाज चल रहा है। शिवकुमार का कूल्हा टूट जाने की वजह से वह आईसीयू में हैं। स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडे ने बताया कि सत्यम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियां