हमारा सपना है, मधुमेह मुक्त ग्रामीण भारत: डॉ. विजय
आरएसएसडीआई आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ
लखनऊ। भारत में मधुमेह के अध्ययन के लिए अनुसंधान समिति (आरएसएसडीआई) आज अपने ग्रामीण आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसका उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में मधुमेह की रोकथाम, शीघ्र पहचान और जागरूकता फैलाना है। रविवार को यह कार्यक्रम गोमती नगर के एक होटल में हुआ। इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों से सैकड़ों डाक्टर शामिल हुए। जिसमें ग्रामीण भारत में तेजी से बढ़ रहे मधुमेह के खतरे को देखते हुए , आरएसएसडीआई यूपी चैप्टर ने स्वास्थ्य सेवा की खाई को पाटने की दिशा में एक अभिनव पहल की है।
इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों में मधुमेह जांच शिविर,स्वास्थ्य कार्यशालाएं ,जीवनशैली में बदलाव के लिए परामर्श और जागरूकता सामग्री का वितरण किया जाएगा। डॉ.विजय विश्वनाथन,अध्यक्ष,आरएसएसडीआई यूपी चैप्टर ने कहा "हमारा सपना है–मधुमेह मुक्त ग्रामीण भारत। प्रारंभिक स्क्रीनिंग,सामुदायिक शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से हम मधुमेह और उसकी जटिलताओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं।" डॉ अनुज महेश्वरी प्रेसिडेंट इलेक्ट रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया ने ग्रामीण क्षेत्रों मेस्वास्थ वर्धक जीवन शैली को अंगीकृत करने के महत्व पर जोर दिया।
इस शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिष्ठित एंडोक्राइनोलॉजिस्ट,स्वास्थ्य कार्यकर्ता,सामुदायिक नेता और स्वयंसेवक शामिल हुए,जो ग्रामीण स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के प्रति समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएसडीआई का संकल्प है कि मधुमेह देखभाल की पहुंच को शहरी क्षेत्रों से आगे बढ़ाकर भारत के हृदयस्थल तक पहुंचाया जाए।
टिप्पणियां