सिपाही ने किया सुसाइड, रिवाल्वर से कनपटी में मारी गोली

सिपाही ने किया सुसाइड, रिवाल्वर से कनपटी में मारी गोली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के गोमती नगर में यूपी पुलिस के सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक, सिपाही ने लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 के सामने कनपटी पर गोली मार ली।
 
सिपाही की तैनाती लखनऊ पुलिस लाइन में थी
सिपाही की पहचान गोरखपुर के रहने वाले दिनेश कुमार गिरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सिपाही की तैनाती इन दिनों लखनऊ पुलिस लाइन में थी।
 
पत्नी से विवाद की बात आई सामने
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने आत्महत्या की है। सूत्रों के मुताबिक वीडियो कॉल के दौरान पत्नी से किसी बात पर विवाद हुआ था गुस्से में आकर मोबाइल फेंक दिया था।
 
 
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है मौके से 9 MM की लोडेड पिस्टल मिली है। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।

 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां