कुख्यात के घर एसटीएफ व भोजपुर पुलिस की रेड में मिला अत्याधुनिक हथियार व प्रतिबंधित
उपेन्द्र चौधरी व अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में गिरोह के कई नामों का ख़ुलासा
On
रंजीत चौधरी से है रंजिश दोनों पक्षों से गिर चुकी है कई लाशें , पुनः ख़ूनी रंजिश की थी तैयारी

पटना ( अ सं ) । पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस अपराधियों के पीछे लग गयी है । डीजीपी विनय कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है की अपराधी अगर गोली चलाएंगे तो पुलिस चुप नहीं बैठेगी । अपराधियों के सफाया अभियान के तहत बीते रविवार को एसटीएफ एवं भोजपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी कुख्यात बूटन चौधरी के घर से प्रतिबंधित हथियार और बम आदि आग्नेयास्त्र बरामद किया है । छापामारी में कुख्यात बूटन चौधरी तो भागने में सफल रहा परंतु पुलिस ने उपेन्द्र चौधरी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस रेड की पुष्टि तो कर रहीं है लेकिन आग्नेयास्त्रों के बरामदगी संबंधित जानकारी प्रेस कान्फ्रेंस कर देगी जिसमें कई ख़ुलासा होगा । पुलिस के पूछताछ में बूटन चौधरी गिरोह के कई नामों का ख़ुलासा हुआ है । जिसके ठिकाने पर पुलिस ने रेड शुरू कर दिया है ।
मालूम हो की बेलाऊर गांव में बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी के बीच वर्चस्व की लड़ाई है । दोनों के रंजिश में कई लाशें गिर चुकी है । रंजीत चौधरी फ़िलहाल जेल में बंद है वहीं रंजीत चौधरी का भतीजा प्रकाश चौधरी कुछ दिन पहले जेल से छूटा है । प्रकाश चौधरी के बाप की हत्या बूटन चौधरी व बूटन के भाई भतीजे ने कर दिया था । प्रकाश चौधरी ने अपने बाप के बदले के रूप में बूटन चौधरी के भतीजे की हत्या कर दिया । इसके बाद ख़ूनी रंजिश और बढ़ गयी है । सुत्रों की मानें तो प्रकाश चौधरी के पीछे बूटन चौधरी गिरोह लगा हुआ है । कुख्यात बूटन चौधरी कई गंभीर मामले में फ़रार चल रहा है वहीं पुलिस सक्रियता से बूटन चौधरी को गिरफ्तार करने में जुटी है ।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 23:54:42
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धोखे से महंगी कारों को किराये पर ले जाकर खुर्द-बुर्द करने वाली...
टिप्पणियां