गुड न्यूज: आ गया रेलवे का सुपर एप, एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने अपने सुपर एप बीटा वर्ज लॉन्च कर दिया है। इस एप का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे। सुपर ऐप भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं को एक ही यूजर इंटरफेस पर जोड़ता है, जो वर्तमान में अलग-अलग मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हैं और सहज नेविगेशन प्रदान करता है।
प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड
CRIS ने इस सुपर एप को बनाया है। इस सुपर एप SwaRail के बीटा वर्जन को यूजर्स एप स्टोर और प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में CRIS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- डियर यूजर, आपका इंतजार खत्म हुआ। भारतीय रेलवे बीटा टेस्ट के लिए अपना सुपर एप पेश कर रहा है।
एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं
यह सुपर एप वन स्टॉप सॉल्यूशन है, जो रेल यात्रियों को रेलवे से जुड़ी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि मौजूदा यूजर्स अपने RailConnect और UTSonMobile एप के लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर इस एप में लॉगिन कर सकते हैं। अब एक ही अकाउंट से रेलवे की अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा। बता दें रेलवे का यह सुपर एप अभी टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है, इसे यूजर्स पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर डाउनलोड कर सकते हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
27 Apr 2025 11:49:00
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष के साथ सचिव और कोषाध्यक्ष के पद के लिए शनिवार देर...
टिप्पणियां