श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर डाला गया सुंदर प्रकाश
On
राठ (हमीरपुर)- नगर के सत्कार पैलेस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन आज कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर श्रोताओं को सुंदर व मनमोहन कथा सुनाई। कथा सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो झूमने लगे।
कथावाचक उमाशंकर शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान जीव के गुण दोष नहीं देखते हैं। भगवान को चाहे कोई भी किसी भी भाव में पूजे, भगवान उसकी कल्याण कर देते हैं। जिस प्रकार से भगवान को जहर पिलाने आई पूतना राक्षसी को भगवान ने मां की पदवी देकर उसे मोक्ष की प्राप्ति कराया था। उसी तरह शकटासुर, अघासुर, बकासुर, तृणावर्त, व कालिया नाग का मर्दन कर उन्हें मोक्ष दिया है। वही पं0 राममिलन द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गोवर्धन भगवान को छप्पन भोग लगा पूजन करवाया।
इस दौरान परीक्षित मनोज कुशवाहा उनकी पत्नी रानी सहित पत्रकार दीपक साहू, जिला पंचायत सदस्य विमलेश कुमारी, सपा नेता यादवेंद्र यादव,हरिबहादुर पांचाल, विश्वकर्मा पांचाल समाज के जिलाध्यक्ष राजबहादुर पांचाल,राकेश गुप्ता, , आलोक साहू ,भूपेंद्र कुशवाहा,शिवम सोनी ,कथा में उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 09:57:41
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (शुक्रवार) राजधानी रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे...
टिप्पणियां