मंदिरों में वरुथिनी एकादशी पर सजी विशेष झांकी

मंदिरों में  वरुथिनी एकादशी पर  सजी विशेष झांकी

जयपुर। वैशाख कृष्ण एकादशी गुरुवार को वरूथिनी एकादशी के रूप में श्रद्धाभाव से मनाई गई। ब्रह्म और इंद्र योग सहित अनेक शुभ योग में भक्तों ने श्रीहरि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा कर मोक्ष की कामना के साथ व्रत रखा। छोटीकाशी के सभी वैष्णव मंदिरों में सुबह-शाम श्रद्धालुओं की भीड़ रही। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में वेद मंत्रोच्चार के साथ सुबह पंचामृत अभिषेक कर ठाकुरजी को लाल रंग की पोशाक धारण कराई गई। गोचारण लीला के आभूषण धारण कराए गए। फूलों और चंदन से विशेष श्रृंगार किया गया। पांच तरह के फलों का भोग लगाया गया। गर्मी होने के कारण झारे से ठंडक पहुंचाई गई।

सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय पीठ श्री सरस निकुंज में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी जू सरकार की पुष्प शृगार झांकी के दर्शन कराए गए। महाप्रभु माधुर्य रसावतार वल्लभा आचार्य महाराज का प्राकट्य जन्मोत्सव भी मनाया गया।

चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदरजी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया गया। रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर में महंत डॉ. संजय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर जी के लाड़ लड़ाए और पदगायन किया गया।

श्याम मंदिरों में भजन संध्या
श्री श्याम मंदिरों में अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। कांवटियो का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में एकादशी कीर्तन हुआ। श्याम प्रभु के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गई। वृंदावन के राजू ब्रजवासी, सागर शर्मा, अमर जैतपुरिया, मुकेश कुमार सहित अन्य ने श्याम प्रभु का गुणगान किया।

म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से अग्रवाल फार्म सेक्टर 11 स्थित श्याम पार्क में में एकादशी कीर्तन का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि भजन संध्या में भजन गायक राज राठौड़ और गोपाल सेन ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं। किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में सबके लिए सद्बुद्धि की कामना से गायत्री महामंत्र का जाप किया गया। गायत्री महिला मंडल करधनी की ओर से भी गायत्री महामंत्र का जप किया गया। हरिओम जन सेवा समिति की ओर से विद्याधरनगर में जरूतमंदों को दूध का वितरण किया गया।

ठाकुरजी को धारण कराई गोटे किनारी की पोशाक
विद्याधर नगर स्थित श्री मंगल मुखी हनुमान मंदिर आश्रम नया खेडा में वरुथिनी एकादशी पर ठाकुरजी को राधा वल्लभ साक्षी गोपालजी को गोटे किनारी से सुसज्जित वेशभूषा धारण करवाई गई। पुजारी रामलोचन दास ने बताया कि इस मौके पर उत्तराधिकारी महंत रामानन्द दास महाराज, रमेश दास महाराज, रामप्रीत दास महाराज ने विशेष झांकी के दर्शन किए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल
डॉ. बी.पी. त्यागी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देशवासियों से एकजुट होने की अपील
एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी