जिला पंचायत ग्रामीण अंचल में जनपद के सतत् विकास हेतु निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर
प्रतापगढ़। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि जिला पंचायत ग्रामीण अंचल में अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से जनपद के सतत् विकास हेतु निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं वर्ष 2024-25 में जिला पंचायत द्वारा राज्यवित्त आयोग योजनान्तर्गत रूपये 1810.90 लाख लागत से पीसी/सीसी कार्य की 191 परियोजनायें लम्बाई 49.60 किमी0 तथा केन्द्रीय वित्त आयोग (अनटाइड) योजनान्तर्गत रूपये 827.320 लाख की लागत से 98 परियोजनायें लम्बाई 14.25 किमी0 एवं केन्द्रीय वित्त आयोग (टाइड) के अन्तर्गत स्वच्छता हेतु रूपये 962.114 लाख की लागत से नाली निर्माण की 114 परियोजनायें लम्बाई 18.75 किमी0 व जल संरक्षण/पेयजल हेतु रूपये 545.769 लाख की लागत से 37 परियोजनायें सम्पादित की जा रही है, साथ ही 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जलस संचयन/संवर्धन हेतु 05 अदद् अमृत सरोवर का निर्माण जिला पंचायत द्वारा कराया गया है।
उन्होने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जिला पंचायत की बोर्ड बैठक द्वारा रूपये 45 करोड़ की वार्षिक कार्ययोजना की मंजूरी दिनांक 10.01.2025 को मिल चुकी है। धनराशि प्राप्त होते हुये शीघ्र निविदा आमंत्रित कर विकास कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। जनपद में बनने वाले भवनों के नक्शों एवं निर्माण को नियंत्रित एवं विनियमित करने के उद्देश्य से उपविधि प्रभावी है।
टिप्पणियां