सरस्वती विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज में सडक सुरक्षा का किया गया आयोजन
सरस्वती विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज नरही लखनऊ मे सडक सुरक्षा कार्यशाला का किया गया आयोजन
लखनऊ। आज 24 अप्रैल 2025 को *पुलिस उपायुक्त यातायात * के निर्देशन में *सरस्वती विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज नरही लखनऊ की छात्र छात्राओं के लिए सडक सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन स्कूल के प्रांगण मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टी आई गाज़ीपुर प्रमेश पाठक, टी आई 2 हज़रतगंज उमा कांत ओझा ,यातायात प्रशिक्षण पार्क से मुख्य प्रशिक्षक सुमित मिश्रा उपस्थित हुए।
प्रमेश पाठक, उमाकांत ओझा और सुमित मिश्रा ने यातायात* नियमों की जानकारी देते हुए सड़क चिन्हों, रोड मार्किंग, ट्रैफिक लाइट, वाहन सम्बन्धी दस्तावेजों की जानकारी दी तथा प्राथमिक चिकित्सा, गुड समेरिटन कानून के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या लता सिंह के निर्देशन में हुआ जिसमें लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया।
टिप्पणियां