सीडीओ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित।

सीडीओ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर,22 अप्रैल, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुयी।

बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की प्रस्तुत किया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 
उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। उन्होंने सी0एम0 युवा अभियान के बारे में भी विस्तृत रूप से अद्यतन प्रगति से अवगत कराया। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रबन्धक एस0बी0आई0, लीड बैंक एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि इस अभियान को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समयबद्ध सुनिश्चित किया जाये। 
बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक, एस0बी0आई0 लीड बैंक पवन कुमार सिन्हा को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उद्योग विभाग की उपरोक्त तीनों योजनाओं में सम्बन्धित बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का फॉलोअप करते हुए प्रगति कराना सुनिश्चित करें तथा ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत बैंक शाखा स्तर पर स्वीकृति/वितरण हेतु लम्बित आवेदन पत्रों का समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, जिससे सी0एम0 डैशबोर्ड की प्रगति में सुधार हो सके। 
बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त एम0ओ0यू0 एवं जी0बी0सी0 हेतु तैयार प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित उद्यमी मित्र कोे निर्देशित किया गया कि समस्त प्राप्त एम0ओ0यू0 के अन्तर्गत जो धरातल पर उतरने वाले है, उनकी समस्याओं का निस्तारण कराते हुए शीघ्र उत्पादन प्रारम्भ करायें। इसी क्रम में उपायुक्त उद्योग द्वारा पी0एम0 विश्वकर्मा योजना सम्बन्ध में गठित समिति के समक्ष योजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपायुक्त उद्योग से समन्वय करते हुए पी0एम0 विश्वकर्मा योजनान्तर्गत प्राप्त सूची का भौतिक सत्यापन करते हुए पात्र/अपात्र सूची उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराये। 
इस अवसर पर शासन द्वारा नामित श्री बबलू गुप्ता, डा0 एस0के0 तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पशुपालन विभाग, राजेश कुमार नायक, राज्य कर अधिकारी, पवन कुमार सिन्हा, लीड बैंक अधिकारी, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, सहायक महानिरीक्षक, राजेश कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, खलीलाबाद राजेश कुमार गुप्ता, सब रजिस्ट्रार, खलीलाबाद, प्रमोद कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, मेंहदावल, संजय तिवारी, मैनेजर, यूपीसीडा, अशोक कुमार विश्वकर्मा, जे0ई0, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, बस्ती, विपिन कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक, आबकारी विभाग, आर0बी0 वर्मा, वरिष्ठ निरीक्षक वाट माप, आई0बी0 सोनकर, क्षेत्रीय वनाधिकारी, मनोज कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्रम विभाग, उदय नरायण, प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0, पी0एम0 विश्वकर्मा समित में शासन द्वारा नामित सदस्य शिवशंकर विश्वकर्मा, एवं श्रवण अग्रहरि, विनित चढ्ढा, अमित जैन, तथा अन्य अधिकारीगण/उद्यमीगण/व्यापारीगण आदि उपस्थित रहे।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां