गायब मोबाइल पाकर धारकों के खिले चेहरे
संत कबीर नगर,,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी अजय सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद के प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल अजय सिंह* एवं प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना आलोक सोनी* के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों से पीड़ितों के गुमशुदा हुए 121 मोबाइल (एंड्राएड सेट भिन्न-भिन्न कम्पनियों के) अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख के मोबाइल फोन को बरामद किया गया है । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर गुमशुदा मोबाइलों के सम्बन्ध में समय-समय पर सर्विलांस टीम एवं साइबर क्राइम थाना को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन में निम्नलिखित मोबाइल को भिन्न- भिन्न स्थानो से बरामद किया गया ।
*बरामदगी-* 121 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख) ।
*नोट-* चोरी / गुम हुए मोबाइल की शिकायत CEIR.GOV.IN बेवसाइट पर दर्ज करके IMEI ब्लाक/ट्रेस किया जा सकता है । शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल धारक का आधार कार्ड, मोबाइल का बिल व सम्बन्धित थानों पर दर्ज गुमशुदगी की कापी व मोबाइल धारक का विवरण, गुम हुए मोबाइल के सिम नम्बर, IMEI नम्बर व मॉडल नम्बर की आवश्यकता होती है ।
*पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा मोबाइल बरामद व साइबर फ्रॉड के माध्य़म से हड़पे गये रुपये को रिफण्ड कराने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000रु0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी ।
टिप्पणियां