पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गिरफ्तारी से रोष
बापू प्रतिमा के समक्ष मौन सत्याग्रह कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापनः रिहाई की मांग
बस्ती - पूर्व मंत्री पं. हरिशंकर तिवारी के पुत्र पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी के गिरफ्तारी को लेकर लोगोें में रोष है। मंगलवार को मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी के संयोजन में अनेक राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग गांधी कला भवन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुआ और मौन सत्याग्रह करते हुये पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के रिहाई की मांग किया। मौन सत्याग्रह के बाद उपस्थित लोग हाथों में बैनर लिये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां डीएम के प्रशासनिक अधिकारी माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व मंत्री पं. हरिशंकर तिवारी के पुत्र पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी को ई.डी. ने राजनीतिक विद्वेष बश गिरफ्तार कर लिया है। यह स्थितियां दुर्भाग्यपूर्ण और चिन्ताजनक है। मांग किया गया है कि विनय शंकर तिवारी का राजनीतिक कारणांें से उत्पीड़न बंद किया जाय। उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाय।
राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने के बाद मेधा प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी, वरिष्ठ सपा नेता गणेश दत्त ‘मुन्ना मिश्र’, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद दूबे, सपा नेता हरीश, गिरिजा कुमार पाण्डेय, संजय उपाध्याय, उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’, सपा नेता अतुल पाण्डेय आदि ने कहा कि पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी को ईडी ने राजनीतिक कारणों से गिरफ्तार किया है। भाजपा नेताओं के इशारे पर विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वक्ताआंे ने मांग किया कि सपा के वरिष्ठ नेता विनय शंकर तिवारी को तत्काल प्रभाव से रिहा कराया जाय।
मौन सत्याग्रह और ज्ञापन देने वालोें में स्वतंत्र कुमार पाण्डेय, प्रमोद यादव, हनुमान गौड़, राजेश चौधरी, रण बहादुर चौधरी, राहुल चौधरी, ब्रम्हदेव मिश्र, मो. हनीफ, नागेन्द्र मिश्र, अंशू उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, के.पी. शुक्ल, कृष्ण गोपाल शुक्ल, हिमांशु गोस्वामी, गिरीश चन्द्र गिरी, जय प्रकाश सिंह, हरिनन्दन पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, नितीश चौधरी, अवनीश मिश्र एडवोकेट, ओम नरायन पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, बदरूद्दीन, समीम खान, अतुल कुमार गौड़, अंशू चौरसिया के साथ ही विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लिये उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां