मांगों के समर्थन में शिक्षकों का धरना 1 मई को, बैठक में बनी रणनीति

 मांगों के समर्थन में शिक्षकों का धरना 1 मई को, बैठक में बनी रणनीति

बस्ती - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश संगठन के आह्वान पर आगामी 1 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में प्रस्तावित धरने को लेकर रणनीति बनाई गई जिसमें ब्लाकवार जिला पदाधिकारियों और ब्लॉक पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर  पुरानी पेंशन, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, टाइम एंड मोशन स्टडी, पदोन्नति सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रस्तावित है। शिक्षकों की वर्षों पुरानी लंबित मांगों को सरकार अनदेखा कर रही है अपनी मांगे मनवाने के लिए आप सब बड़ी संख्या में शामिल होकर धरने को सफल बनाएं। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि शिक्षको की लम्बित मांगों को मानने के बजाय आए दिन सरकार द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध नए नए आदेश जारी होते हैं। धरने में हमारा संख्याबल हमारी मांगों को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए आप सभी बड़ी संख्या में धरने में शामिल होकर धरने को सफल बनाएं। सदर तहसील अध्यक्ष उमाकांत शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों की आवाजों को सरकार लगातार अनसुना कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक को शिवरतन, प्रताप नारायण चौधरी, संयुक्त मंत्री राजेश गिरी, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष शिल्पी पाण्डेय, सुधीर तिवारी, शिवप्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, रवीश मिश्र, सुरेश गौड़, रामसागर वर्मा, हरेंद्र यादव,वेद उपाध्याय, डॉ. प्रमोद सिंह, रामपियारे कन्नौजिया, दिनेश सिंह आदि ने संबोधित किया ।
बैठक में मुख्य रूप से रूकनुद्दीन, रामभवन यादव, विवेक प्रताप सिंह, गिरजेश सिंह, राकेश पाण्डेय, शत्रुजीत यादव, अशोक यादव, सोहन लाल,शिवनंदन मिश्र, मोहम्मद असलम, संजीव सिंह, मुरलीधर, अश्वनी सिंह, अनीश अहमद, रंजन सिंह, मनोज उपाध्याय, अविनाश दुबे, गौरव चौधरी, अनिल पाठक, संतोष पाण्डेय, चंद्रशेखर त्रिपाठी, विजय यादव, उमाशंकर, आशीष दुबे,प्रभाकर पटेल,सोहन लाल उपस्थित रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां