51 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला नियुक्ति पत्र

मड़िहान विधायक ने किया सम्मानित

51 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला नियुक्ति पत्र

मिजापुर । राजगढ़ ब्लॉक सभागार में मंगलवार को एक गौरवपूर्ण आयोजन के तहत 51 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह और सहकारिता विभाग के चेयरमैन जगदीश सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बरगवां की ज्योति देवी, रामपुर बरहों की विनीता सिंह, वन इमलिया की वंदना सिंह, भवानीपुर की प्रीति, चकसरिया की जमीला देवी, भीटी की वंदना दुबे सहित कुल 51 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र और मिनी किट प्रदान की गई। इस मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता के साथ योग्य युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 7.30 लाख युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी दी जा चुकी है। विधायक ने नियुक्त हुईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया।

सहकारिता चेयरमैन जगदीश सिंह ने सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अब यह विभाग खाद, बीज और बैंकिंग के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस अवसर पर बीडीओ वीरेंद्र प्रताप वर्मा, दिनेश वर्मा, आशीष जायसवाल, सुनीता सिंह, प्रवीण पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां