दयानंद कॉलेज में डिजीटल मार्केटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
हिसार । दयानंद कॉलेज के कैरियर गाइडेन्स एंड प्लेसमेंट सैल की ओर से डिजीटल मार्केटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें डिजीटल चाबी अकेडमी, हिसार से कार्पोरेट ट्रेनर सागर कथूरिया, सुहान, नवीन तथा पारस ने डिजीटल मार्केंटिंग के क्षेत्र में कैरियर के चुनाव और दिन-प्रतिदिन हो रहे बदलाव के बारे में बताया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने मंगलवार काे कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों को कम्प्यूटर के क्षेत्र में हो रहे अनुसंधानों तथा अन्य गतिविधियों के बारे में जागरूक करेगी। कैरियर गाईडेन्स एण्ड प्लेसमेंट सैल के इंचार्ज प्रो. नरेन्द्र कुमार ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों तथा विद्यार्थियों का स्वागत किया। कार्यशाला के प्रथम दिन विद्यार्थियों ने डिजीटल मार्केंटिंग की बुनियादी अवधारणाओं को समझते हुए अलग-अलग टूल्स के उपयोग करने के बारे में सीखा। दूसरे दिन विद्यार्थियों को कन्टेंट राईटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर कार्यशाला समिति की संयोजिका प्रो. शालू रानी ने कार्यशाला की महता को बताते हुए डिजीटल चाबी अकेडमी का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की इंचार्ज डाॅ रेनू राठी, प्रबंधन विभाग की इंचार्ज डाॅ. सुरुचि शर्मा तथा अन्य प्राध्यापकगण मीनाक्षी सुखीजा, सोनिया, अंजू, कर्मवीर, भावना उपस्थित रहे। कार्यशाला में बीबीए, बीकाॅम तथा बीसीए संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
टिप्पणियां