राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में एमएसएमई का उद्यम उत्सव गुरुवार से

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में एमएसएमई का उद्यम उत्सव गुरुवार से

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में उद्यम उत्सव का उद्घाटन करेंगी। यह उत्सव 20 से 30 मार्च तक सुबह 10 से शाम 8 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा आयोजित यह उद्यम उत्सव देशभर के एमएसएमई की भावनाओं को मनाने से जुड़ा एक उत्साव है। इसका उद्देश्य एमएसएमई को सशक्त तथा प्रोत्साहन देना है, ताकि देश की जीवंत विरासत को नागरिकों के करीब लाया जा सके।एमएसएमई के एक बयान के अनुसार, 20 मार्च को राष्ट्रपति मुर्मु मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में इस उत्सव में शामिल होंगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां