डीएम एवं एसपी ने निर्माणाधीन थाना दिलीपपुर के कार्यो, महादेवन मन्दिर व सई नदी तट का किया निरीक्षण,

डीएम एवं एसपी ने निर्माणाधीन थाना दिलीपपुर के कार्यो, महादेवन मन्दिर व सई नदी तट का किया निरीक्षण,

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने निर्माणाधीन थाना दिलीपपुर के कार्यो का निरीक्षण कर सम्बन्धित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द थाने के निर्माण कार्य को पूरा किया जाये और जो भी कार्य कराये जाये उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें, यदि निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त नही पाया जायेगा तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने निर्माणाधीन थाने का विधिवत निरीक्षण किया। 
        इसके उपरान्त डीएम व एसपी द्वारा दिलीपपुर में सई नदी तट पर स्थित प्राचीन मन्दिर महादेवन का निरीक्षण किया। डीएम ने सई नदी तट पर बनाये गये घाट का निरीक्षण कर एसडीएम को निर्देशित किया कि घाट का सौन्दर्यीकरण कराया जाये जिससे महादेवन मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। महादेवन मन्दिर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे इसका विशेष ध्यान दें। इस दौरान महादेवन मन्दिर के बगल स्थित प्राचीन कुंआ को डीएम व एसपी ने देखा तथा कुएं के जल को निकलवाकर उसका सेवन भी किया, कुएं का पानी शीतल एवं मीठा था। उपजिलाधिकारी रानीगंज को निर्देशित किया गया कि महादेवन मन्दिर में जो भी व्यवस्थायें अधूरी है उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाये। 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां