वरिष्ठ पत्रकार गिरजेश वशिष्ठ का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, यूट्यूब ने किया वैन

वरिष्ठ पत्रकार गिरजेश वशिष्ठ का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, यूट्यूब ने किया वैन

नई दिल्ली: लोकप्रिय यूट्यूब चैनल knockingnews हैक होने के बाद यूट्यूब के द्वारा वैन कर दिया गया। इस यूट्यूब चैनल को स्वतंत्र पत्रकार गिरिजेश वशिष्ठ संचालित करते हैं, 11 अप्रैल 2025 को यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया। चैनल पर पहले से ही टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन (2FA) सक्रिय था, इसके बावजूद अज्ञात साइबर हमलावरों ने चैनल पर नियंत्रण हासिल कर लिया।
 
हैरानी की बात यह है कि घटना की तत्काल सूचना YouTube सपोर्ट टीम को दी गई, लेकिन चैनल को हैकर से मुक्त कराने या सुरक्षित करने की बजाय YouTube ने चैनल को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया। इसके बाद जब अपील की गई, तो YouTube की ओर से यह कहकर मना कर दिया गया कि चैनल की सामग्री की समीक्षा करने के बाद उसे बहाल किया जा सकता है। जबकि यह स्पष्ट रूप से एक साइबर अपराध का मामला है और चैनल संचालक की किसी भी प्रकार की नीतिगत गलती नहीं थी। लेकिन YouTube ने सुनने से मना कर दिया। चूंकी चैनल सरकार की हर खबर को बेनकाब करता रहा और लोगों तक सही खबरों को पहुंचाने का प्रयास करता रहा।
 
गिरिजेश वशिष्ठ, जो दशकों से मीडिया और पत्रकारिता में सक्रिय हैं, ने इस चैनल को एक जनसरोकार की आवाज़ के रूप में स्थापित किया था। चैनल ने कभी YouTube की किसी पॉलिसी का उल्लंघन नहीं किया और हमेशा जिम्मेदारीपूर्वक पत्रकारिता की जिम्मेदारी निभाई।
 
वरिष्ठ पत्रकार गिरिजेश वशिष्ठ ने भड़ास4मीडिया को बताया है कि- “यह मेरे लिए न केवल आर्थिक नुकसान है, बल्कि मेरे दर्शकों के साथ एक डिजिटल रिश्ते का भी अंत है। हैकर के अपराध की सजा मुझे दी जा रही है।”
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां