तेज रफ्तार यात्री बस की टक्कर से मोटरसाइक‍िल सवार की हुई माैत

तेज रफ्तार यात्री बस की टक्कर से मोटरसाइक‍िल सवार की हुई माैत

कांकेर। जिले के चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 में लखनपुरी गांव के पास आज गुरुवार काे तेज रफ्तार यात्री बस ने मोटरसाइकि‍ल सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक माैके से फरार हाे गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कानापोड़ निवासी छम्मन तिवारी उम्र 19 वर्ष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक छम्मन तिवारी अपनी मोटरसाइक‍िल से लखनपुरी की ओर जा रहा था। वहीं यात्री बस कांकेर से चारामा की तरफ आ रही थी। इसी दाैरान बस की मोटरसाइक‍िल से भिड़त हाे गई। हादसे की सूचना पर चारामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चारामा पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां