मुस्लिम मंच ने कैंडल मार्च निकाला
लखनऊ। पहलगाम (कश्मीर) में शहीद हुए भारतीयों के लिए उच्च न्यायालय की अपर शासकीय अधिवक्ता नुसरत जहां ने श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर अपनी कायराना हरकत का परिचय दिया है।
इस अवसर पर शहनाज फातिमा ने कहा कि आज पूरे देश में कश्मीर के पहलगाम की घटना को लेकर आक्रोश है। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी लोग इस घटना की कटु शब्दों में निंदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आयोजन में मुख्य रूप से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजा हुसैन रिज़वी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा कार्यक्रम की संयोजिका उच्च न्यायालय की अपर शासकीय अधिवक्ता नुसरत जहां,अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम अनिरुद्ध कुमार सिंह, अन्य अधिवक्तागण बिलाल वारसी, बजहुल कमर सिद्दीकी, अमित कुमार, मोहम्मद इमरान खान, धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, वैभव संगम, सैदुल्लाह खान, अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम अनिरुद्ध कुमार सिंह, शहनाज़ फातिमा, आयशा खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
टिप्पणियां