जयपुर में सैन महाराज का जन्मोत्सव पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर में सैन महाराज का जन्मोत्सव पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर । संत शिरोमणि श्री सेन महाराज के जन्मोत्सव पर शुक्रवार जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित हनुमान जी मंदिर सैन कॉलोनी में जयपुर, जोधपुर, पाली, नागौर सहित पूरे मारवाड़ क्षेत्र के सैन समाज द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में झालाना क्षेत्र में सैन महाराज की शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में कलश लिए महिलाओं के साथ रथ में सैन जी महाराज की तस्वीर के साथ झालाना क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ एवं नगर निगम ग्रेटर चेयरमैन लक्ष्मण सिंह नूनीवाल, भाजपा राजपार्क मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा ने शोभायात्रा में श्री सैन महाराज का पूजन किया। इस अवसर पर बालाजी मंदिर सभागार भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री सैन जी महाराज के जन्मोत्सव पर सभी को शुभकामनाएं दी।

सैनजी महाराज जन्मोत्सव समिति से विनोद सैन ने बताया श्री सैन महाराज के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को श्री सेन महाराज की शोभायात्रा और बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। वहीं शोभा यात्रा से एक दिन पूर्व विशाल भजन संध्या का आयोजन बालाजी मंदिर सभागार भवन में किया गया। इसमें श्री महाराज का फूलों से भव्य दरबार सजाया गया और बड़ी संख्या में लोगों ने भजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम से पूर्व पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों को बड़ी संख्या में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अनिल सैन, एडवोकेट लक्ष्मण सैन, एडवोकेट सिकंदर सैन, मीडिया प्रभारी विनोद सैन, रामकरण सैन, श्रवण सैन, गणपत सैन, जितेंद्र, कमलेश, अशोक, रामविलास, राजू , सुरेंद्र , गौरव, दिलीप, रामकिशोर, महावीर एवं समस्त सैन समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...