दिवाकर मुखर्जी बलरामपुर जिले के बंग समाज उपाध्यक्ष बने 

दिवाकर मुखर्जी बलरामपुर जिले के बंग समाज उपाध्यक्ष बने 

बलरामपु । छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में बलरामपुर बंग समाज जिला कार्यालय में मंगलवार देर शाम बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से बलरामपुर जिले के धनगांव निवासी दिवाकर मुखर्जी को बलरामपुर जिले का उपाध्यक्ष बनाया गया।

दिवाकर मुखर्जी सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद में हमेशा रुचि रखते हैं साथ ही मंच संचालन एंकरिंग के साथ साथ अच्छा खासा वक्ता भी है। इससे पूर्व लगभग सन 2002 में बंग समाज बलरामपुर जिला सचिव का दायित्व संभालते हुए प्रदेश महासचिव प्रदेश प्रवक्ता का भी दायित्व निभाया हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां