विभागीय प्रगति देना अधिकारियों की बनी मजबूरी, ज़मीनी हकीकत कुछ और

विभागीय प्रगति देना अधिकारियों की बनी मजबूरी, ज़मीनी हकीकत कुछ और

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को फरमान जारी किया है कि वह अपने-अपने विभागों में हो रहे विकास कार्यों और प्रगति से आम जनता को अवगत कराते रहें। इस निमित्त उन्होंने विभागवार तिथियां सुनिश्चित कर सूचना कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया है। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की मंशा साफ है कि शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं और उनसे मिलने वाले लाभ की जानकारी आम जनमानस में प्रचारित हो ताकि वे योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह जाएं। ऐसे में अधिकारी भी डीएम के आदेशों के अनुपालन में मजबूरन विभागों की सामान्य जानकारियां सूचना कार्यालय को भेज कर कार्य की इतिश्री समझ लेते हैं और सही जानकारी देने से बचते हैं। उदाहरणार्थ- सूचना विभाग द्वारा बुधवार को चार विभागों आयुष विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग एवं नगर पालिका विभाग की प्रेस विज्ञप्ति प्रसारित की गई।
 आयुष विभाग ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में यह नहीं बताया कि 'आयुष आपके द्वार' का  दिन, स्थान और समय क्या रहेगा? रजिस्टर के मुताबिक कितने रोगियों का उपचार किया गया? एक बैनर की फोटो में स्थान, दिनांक और चिकित्सक के स्थान पर सफेद कागज चस्पा कर बैनर तले चिकित्सा और मरीज बैठे-बैठे दिखे जिसे बाद में डिलीट भी कर दिया गया।
 उद्यान विभाग द्वारा आम की फसल को बचाने के नुस्खे बताए गए ,पर यह नहीं बताया गया कि दी गई जानकारी के अनुसार रासायनिक दवाओं को उनके विभाग द्वारा कृषकों को उपलब्ध कराया जाएगा अथवा नहीं! दिनांक 22 अप्रैल को इसी  विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी कर आम की खेती कर रहे कृषकों को प्रशिक्षण दिलाए जाने की जानकारी देते हुए 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराए जाने की बात कही गई लेकिन प्रशिक्षण कहां होगा ,इसका कोई उल्लेख नहीं था।आखिर कृषक इस असमंजसता में कैसे कार्यक्रम बनाएंगे? इस बाबत जब जिला उद्यान अधिकारी से जानकारी चाही गई तो उत्तर गोलमाल मिला।
 कमोवेश यही हाल कृषि विभाग का रहा कि ढांचे की खेती से लाभ  के बारे में बताया तो गया लेकिन यह नहीं बताया गया कि विभाग की तरफ से कृषकों को इस योजना के अंतर्गत कोई सुविधा देय होगी।
वहीं नगर पालिका ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दावा किया गया कि नालियों की साफ़ सफाई , पंप मरम्मत और स्ट्रीट लाइट मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है इस बात की हकीकत जानने के लिए *तरुणमित्र*ने शुक्रवार को शहर के मध्य बलीपुर व पल्टन बाजार मोहल्ले में स्थित नालियों का सर्वे किया और देखा कि नालियां कूड़ो और कचरो से भरी पड़ी हैं। भंगवा की चुंगी से कचहरी के मध्य बलीपुर मोहल्ला स्थित भव्य दुर्गा मंदिर के निकट की नाली कूड़ो कचरों से पटी पड़ी हुई है जिससे पानी का बहाव न होकर अनेक कीटों और मच्छरों ने रहने की जगह बना ली है, यही नहीं, नाली के ऊपर घांसे भी उगी हुई हैं।दूसरी फ़ोटो पल्टन बाज़ार से बलीपुर जाने वाली सड़क के बगल की नाली तो कूड़े से ऐसी पटी है जैसे उस नाली की सफाई 15 दिन पहले हुई हो।देखा जाय तो नगरपालिका विभाग के दावे बेवजह वादे ही रह गए। नगर स्थित नगर पालिका के दावे जब हकीकत से परे हैं तो जनपद के अनेक नगर पंचायतों का हाल तो बेहाल ही होगा। इन नगर पंचायतों की भी मॉनिटरिंग जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा गठित टीम के माध्यम से किए जाने की आवश्यकता है। 
स्पष्ट है कि जहां एक और जिलाधिकारी ने इस जनपद में नई कार्यप्रणाली की शुरुआत की है कि हर विभाग के कार्यों और दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी आम जनता तक मुहैया हो सके तो वहीं दूसरी ओर ऐसा लगता है कि अधिकारी जैसे बेमन से प्रेस विज्ञप्ति बनाकर खाना-पूर्ति करते हुए सही जानकारी देने से भी बचने की कोशिश रहे हों।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...