गुजरात का हूँ साहब, रिहा करा दीजिए
संत कबीर नगर , जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव व अपर जिला जज फास्ट ट्रैक द्वितीय देवेंद्र नाथ गोस्वामी के पहल पर शुक्रवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सदस्य जिला कारागार में पहुंचे। उन्होंने बंदी समस्या समाधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न बंदियों की समस्या सुनी। इस दौरान एक बंदी ने कहा कि मैं अहमदाबाद, गुजरात का रहने वाला हूँ, हमें रिहा करा दीजिए।
बंदी समस्या समाधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश के ओडोव थानाक्षेत्र के ओडोव गांव निवासी जिग्नेश ने कहा कि उसकी उम्र 25 वर्ष है। गलत कार्य के कारण उसकी गिरफ्तारी हो गई। जमानत उच्च न्यायालय से सशर्त मंजूर हो चुकी है। शर्त न पूरा कर पाने के कारण रिहाई नही हो पा रही है। महुली थाना क्षेत्र के नगरापार निवासी रामाज्ञा ने कहा कि उसकी बहू स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब पूरा परिवार जेल में निरुद्ध है। विवाहिता के मायके पक्ष द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की बात कही।
इसी थानाक्षेत्र के गौरा गांव निवासी सूर्य प्रताप उर्फ सूरज पांडेय ने कहा कि उसे वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने जिला कारागार से रिहा कराने की गुहार लगाई। कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के भैंसहिया गांव निवासी अकबर अली ने रोकर अपनी समस्या बताई। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित बंदियों की विभिन्न समस्या को सुनकर उनके निराकरण की बात कही। उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता न होने की स्थिति में निःशुल्क पैरवी कराए जाने की प्रकिया बताई। इस दौरान जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो. दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, गीता रानी तथा जेल पैरालीगल वालंटियर समेत विभिन्न बंदी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां