यूपी बोर्ड रिजल्ट में एलपीएस के विद्यार्थियों का दबदबा
दोपहर 12:30 बजे नतीजे आये, सुबह से बच्चे, टीचर व अभिभावक परेशान

लखनऊ। शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के वर्ष 2024-25 के परीक्षा परिणाम जारी किये गए जिसमें लखनऊ पब्लिक कॉलेज बी- ब्लाक, राजाजीपुरम के हाईस्कूल के 47 विद्यार्थियों में 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व इण्टर में 59 छात्र-छात्राओं में 8 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
हाईस्कूल में रितीश कुमार व सफल मिश्रा ने संयुक्त रुप से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ जिले में प्रथम स्थान, श्रेयांस अस्थाना 94.83 फीसद जिले में दूसरा, यशी सक्सेना 94.5 फीसद जिले में तीसरा तथा ओम कुमार ने 94.33 फीसद प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं इण्टर में सचिन रावत ने 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया। संस्थापक चेयरमैन सांसद डॉ एसपी सिंह ने बच्चों, सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि जीवन का हर दिन परीक्षाओं से भरा हुआ है, बच्चों को हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरी ऊर्जा और मनोयोग के साथ करना है।
इस दौरान जनरल मैनेजर शिखर पाल सिंह, प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार, शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावकगण तथा बच्चे उपस्थित रहे। वहीं राजधानी क्षेत्र के गोसाईगंज स्थित बाल गाइड इंटर कॉलेज की मेधावी छात्राओं ने भी इस बार शानदार सफलता अर्जित कर अपने स्कूल, टीचर्स और अभिभावकों का नाम रौशन किया।
टिप्पणियां