फातिमा अस्पताल,, पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी गयी
निदेशक फा.डॉ. संतोष सेबास्टियन ने स्वागत भाषण में कहा, "पोप फ्रांसिस ने प्रेम, करुणा और भाईचारे का जो संदेश दिया है, वह आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है। उनके आदर्श हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।"
गोरखपुर, फातिमा अस्पताल, गोरखपुर में "पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि" कार्यक्रम अत्यंत धद्धा और भक्ति के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3:00 बजे हुआ। समारोह की शुरुआत एक भावपूर्ण प्रार्थना गीत से हुई, जिसके बाद फातिमा अस्पताल के निदेशक फा.डॉ. संतोष सेबास्टियन ने स्वागत भाषण में कहा, "पोप फ्रांसिस ने प्रेम, करुणा और भाईचारे का जो संदेश दिया है, वह आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक है। उनके आदर्श हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।" इसके पश्चात श्रद्धांजलि अर्पण किया गया।
कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट अतिथियों ने पोप फ्रांसिस के प्रति अपने श्रद्धा संदेश व्यक्त किए:
डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, महापौर, गोरखपुर ने कहा कि पोप फ्रांसिस ने संपूर्ण मानवता के लिए एकता और सेवा का संदेश दिया।
जसपाल सिंह, जटात्शंकर गुरुद्वारा अध्यक्ष ने पोप फ्रांसिस की सेवा भावना को विभिन्न धर्मों के बीच सेतु बताया।
डॉ. रामकुमार जायसवाल, प्राचार्य, बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा क्षेत्र में करुणा की भावना के महत्व पर प्रकाश डाला।
पुष्प दंत जैन, उपाध्यक्ष, व्यापारी कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश ने पोप फ्रांसिस के नैतिक मूल्यों को आज के व्यापारिक और सामाजिक जीवन के लिए भी मार्गदर्शक बताया।×
सभी उपस्थितजनों ने पोप फ्रांसिस की पुण्य स्मृति में एक मिनट का मौन रखा।
कार्यक्रम का समापन फातिमा अस्पताल के सहयोगी निदेशक फा. विल्सन सी. डी. के प्रार्थना और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों, कर्मचारियों और आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, "पोप फ्रांसिस की शिक्षाएँ हमारे लिए सदा प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।"
यह श्रद्धांजलि समारोह फातिमा अस्पताल के कर्मचारियों, छात्रों तथा आम नागरिकों की उपस्थिति में अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में अस्पताल के डॉ विनय सिन्हा एम.डी. मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ नवीन पाण्डेय एम.डी., बाल रोग विषेशज्ञ, फा० शिजो एसोसिएट निदेशक, सिस्टर लता एम.एस.जे. प्रशासिका, फातिमा अस्पताल, गोरखपुर, नर्सिंग छात्राये, अस्पताल के समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें।
1995 में स्थापित फातिमा अस्पताल की सेवाएं प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), पूर्वातर रेलवे. एच.ए.एल. एन.टी.पी.सी.. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), गोरखपुर, एस.बी.आई (SBI) एवं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोश, उत्तर प्रदेश आदि से इस्पैनलमेंट है तथा 24 घंटे ईमरजेंसी सेवा, ब्लड बैंक, डायलिसिस यूनिट, फार्मेसी एवं एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध्र है।
टिप्पणियां