पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की 

पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की 

बदायूं। शुक्रवार को सदर नगर पालिका कार्यालय प्रांगण में हुई शोकसभा में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा में सभी ने दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना व्यक्त की। नगर पालिका परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में कायराना हरकत की है। धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मजहब के पैरोकार नही हो सकते, लेकिन देशवासी इससे डरने वाले नहीं है। आतंकियों के इरादों का मुंह तोड़ जवाब देंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में 28 बेगुनाह लोगों की जान चली गई 17 लोग घायल हो गए। हम इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते है, जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की। उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रजातंत्र है प्रजातंत्र के देश में देश का प्रधानमंत्री देश का मुखिया होता है। मोदी जी से हमारे राजनैतिक व वैचारिक मतभेद हो सकते है लेकिन पहलगाम आतंकी हमले में हम और हमारे साथी देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े है और हम मोदी जी से आवाह्न करते है कि इस आतंकवादी घटना का जो जो जिम्मेदार है उसे सख्त से सख्त सजा दें पूरा देश उनके साथ खड़ा है। 

पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है।

बार एसोशियन अध्यक्ष  पवन गुप्ता ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला एक दुखद और निंदनीय घटना है। यह शर्मनाक हमला देश की आत्मा पर हमला है। ऐसे जघन्य अपराध के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। कठोर कार्यवाही से न केवल पीड़ितों को न्याय मिलेगा बल्कि यह आतंकवादियों और अलगाववादियों के लिए एक कड़ा संदेश भी होगा कि इस तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बदायूं क्लब सचिव अक्षत अशेष ने पहलगांव में मारे गये निहत्‍थे पर्यटको को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और घायलो को शीघ्र स्‍वस्‍थ्‍य होने के लिए प्रार्थना की गयी। साथ ही देश तुम्हें निर्दोशी चिताओं की कसम उनकी बेवाऔं की व्यथाओं की कसम घाटी पर घिरती घटाओं  की  कसम खौफनाक बारूदी हवाओं की कसम आज के शहीदों की हत्याओं की कसम सेना की फड़कती भुजाओं की कसम पापियों पे जम कर  प्रहार  कीजिए ऐसे कायरों का अब संहार  कीजिए। उन्होंने कहा कि अब इससे ज्यादा कुछ नहीं सहना,घर में घुसकर मारा जाये, कल ये हम सभी के साथ कहीं भी हो सकता है, सोचिए क्या हाल होगा उन परिवारों का। समाज सेवी अशोक खुराना ने कहा कि आतंकवाद समाज और मानवता के लिए कलंक है, यह घटना अत्‍यंत ही निंदनीय है। इस बार आर पार की लड़ाई होगी। देश से आतंकवाद और आतंकी दोनो के समूल नाश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहलगाम के कृत्य से जनता में है रोष बिना विचारे ठोकदी, मिले तभी संतोष, किया कृत्य सोचा नहीं होगा अंजाम लगे जिहादी आतंकी सोच पर, अब तो पूर्ण विराम लगे लगाम, पहलगाम में कर दिया खुलकर कत्ले आम, भारत वासी कह रहे कर दो काम तमाम। इधर स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के शाखा अध्यक्ष सचिन सक्सेना, महामंत्री नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि ऐसे आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम युद्ध स्तर पर करें और हमारे 28 बेगुनाह और निहत्थे लोगों के बदले एक-एक आतंकवादी को जड़ से खत्म करके इस देश को भयमुक्त देश बनाने का काम करें, ऐसी हमारी प्रार्थना है। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष रमेश डी लाल ने आतंकवाद की इस घटना की घोर निंदा करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धाजलि दी। कहा कि आतंकवाद का कोई जाति व धर्म नहीं होता है, इस कायराना घटना से पूरा देश आहत हुआ है और इसकी घोर निंदा करती है। संचालन साजिद नेता प्रदेश सचिव सपा ने किया।

इस मौके पर जवाहर सिंह यादव पूर्व डी जी सी, महेश सक्सेना उपाध्यक्ष सपा, बलवीर सिंह यादव उपाध्यक्ष सपा, शशांक यादव उपाध्यक्ष सपा, अनबार नजर, जमील सिद्दीकी, एडवोकेट दिनेश भारती, एडवोकेट सी एल गौतम, राजीव कुमार यादव एडवोकेट, सलमान एडवोकेट, संतोष कश्यप सपा महिला सभा, मोहतशाम सिद्दीकी प्रदेश सचिव सपा अल्प संख्यक सभा, मोहम्मद मियां जिला अध्यक्ष सपा अल्प संख्यक सभा, फरहत अली नगर अध्यक्ष सपा, सभासदगण अनवर खां, राजा, प्रेमलता, रवि, अनवर अंसारी, अरविंद राठौर, मुकेश साहू, मोहित सक्सेना, अबरार, छोटा भाई, राजीव नारायण रायजादा, भूरे पीर जी, सरताज अली खां, राहत चौधरी, छोटू, बब्लू, फहीम, कौसर खान, शाकिब, नजमुल हसन, युनुस अल्वी, अली अल्वी, पप्पन पीर जी, समर खां, नूरी अफ़सा, व नगर पालिका के अवर अभियन्ता सिविल कृष्ण गोपाल, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजीव मलिक, केशव गंगवार, राजस्व निरीक्षक लवी कुमार, राजेन्द्र कुमार, शरीफ अहमद, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, परवेज अहमद, सूर्य प्रकाश सक्सेना, सचिन सक्सेना, विनोद प्रकाश सोनकर, नवेद इकबाल गनी, साहिर हुसैन, जहांगीर, जुनैद कौसर, रजनेश चन्द्र, महेश बाबू, सुमित, नारायण दत्त शर्मा, अमरदीप, संदीप, अरुण कुमार, राजू, महेंद्र, गिरीश, आनंद, सिद्धार्थ, रीना, कमला देवी, सुशीला, आशा, शोभा, गोविंद बाबूलाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...