युवक की पिटाई के बाद शरीर पर फेंका तेज़ाब
दुबग्गा थाना क्षेत्र का मामला
- रास्ते के विवाद लेकर हुई मारपीट
लखनऊ। दुबग्गा इलाके में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। एक युवक को पड़ोसियों ने जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीट दिया। इसके बाद उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। जिससे उसका पूरा शरीर झुलस गया। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक दुबग्गा के सैथा में सुबह दरवाजा लगाने और रास्ते को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच रास्ते में दरवाजा लगवाने को लेकर विवाद चल रहा है। दुबग्गा के रहने वाले आशीष ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 11:30 बजे पड़ोस में रहने वाले महेश प्रसाद शर्मा रास्ते में दरवाजा लगवा रहे थे। जबकि रास्ते का विवाद कोर्ट में चल रहा है। इसकी वजह से दरवाजा लगाने को मना किया।
इस पर महेश गुस्से में आकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर महेश, विनोद कुमारी, अनुजलता शर्मा, मदन सहित परिवार के अन्य लाठी डंडे से हमला कर दिया। आरोपियों के हमले से आशीष घायल होकर गिर गए। इस दौरान आरोपी अपने साथ लाए तेजाब उनके ऊपर फेंक दिया। जिससे उनका शरीर झुलस गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर दुबग्गा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
टिप्पणियां