शराब के नशे में फांसी पर लटक दी जान

बिजनौर इलाके का मामला

शराब के नशे में फांसी पर लटक दी जान

लखनऊ। बिजनौर इलाके में शराब के नशे में भावुक मजदूर ने फांसी से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक सोनू मूल रूप से निगोहां के मदीखेड़ा शिरीष का रहने वाला था। वह पिछले 20 साल से अपनी ससुराल बिजनौर के मौलवी खेड़ा में परिवार के साथ रह रहा था। घटना के समय सोनू कमरे के अंदर था। उसका परिवार बाहर सो रहा था। रात करीब 3 बजे तेज आंधी आने पर परिवार के सदस्य कमरे में गए। वहां उन्हें सोनू का शव छत के पंखे से साड़ी के सहारे लटका मिला। इस दृश्य को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रामावती ने सबसे पहले सोनू के भाई कौशल को सूचना दी।
 
कौशल ने तुरंत पुलिस को खबर की। बिजनौर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक को शराब पीने की लत थी। यह घटना भी नशे की हालत में हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी रामावती, चार बेटियां और एक बेटा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां