पूर्व सैनिक कल्याण समिति कौशाम्बी की बैठक हुई सम्पन्न

मुख्य अतिथि के रूप में मंगेश कुमार मौर्य जिला पूर्ति अधिकारी रहे मौजूद

कौशाम्बी। जिले में "पूर्व सैनिक कल्याण समिति, जनपद-कौशाम्बी" की मार्च 2025 की मासिक बैठक वशिष्ठ गेस्ट हाउस, भरवारी, कौशाम्बी में संस्था के जिलाध्यक्ष पूर्व हवलदार दशरथ लाल करवरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त मासिक बैठक में मंगेश कुमार मौर्य (भा०वा०से०), जिला पूर्ति अधिकारी, कौशाम्बी मुख्य अतिथि थे, जिनको जिलाध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
 
जिलाध्यक्ष के अनुरोध पर मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व हवलदार अश्विनी कुमार पाण्डेय (ब्लॉक अध्यक्ष, सरसवाँ), पूर्व सुबेदार मेजर नरेन्द्र तिवारी (ब्लॉक अध्यक्ष, सिराथू), पूर्व सार्जेन्ट धनन्जय सिंह, पूर्व सुबेदार असरार अहमद (जिला सचिव), वयोवृद्ध वेटरन पूर्व सुबेदार मदन लाल शर्मा व पूर्व सिपाही बलराम को अंगवस्त्र पहनाकर व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। बाद में मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में जनपद कौशाम्बी पुराने व बृहत पूर्व सैनिक संगठन "पूर्व सैनिक कल्याण समिति, जनपद-कौशाम्बी" की प्रशंसा की तथा संस्था के पदाधिकारियों व सभी सदस्यों को मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद किया।नेवादा ब्लॉक के पूर्व सैनिकों के प्रस्ताव के अनुसार तथा जिलाध्यक्ष की स्वीकृति पर संस्थापक / संरक्षक सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा ने अनुमोदित करते हुए पूर्व हवलदार राम बचन को नेवादा ब्लॉक का अध्यक्ष घोषित किया, जिन्हें जिलाध्यक्ष के निवेदन पर मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण कर ब्लॉक अध्यक्ष, नेवादा की मान्यता देते स्वागत किया। नेवादा ब्लॉक के पूर्व सैनिकों सहित जनपद के सभी पूर्व सैनिकों ने हवलदार राम बचन को उनके ब्लॉक अध्यक्ष, नेवादा बनने पर बधाई दी।
 
जिलाध्यक्ष ने इतनी बड़ी तादात में आकर मासिक बैठकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने व सपोर्ट देने के लिए पधारे हुए सभी पूर्व सैनिकों का हृदय से अभिवादन किया व धन्यवाद कहा।संस्था के ओर से सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था थी, जिसके बाद मुख्य अतिथि ने समयाभाव के कारण अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए सभी से विदा ली। स्वल्पाहार के बाद बैठक के दूसरे सत्र में जिलाध्यक्ष ने समिति की तमाम बातों से सभी पूर्व सैनिकों को अवगत कराया तथा उनके हाल-चाल लिये। नायक रमेश मणि पाण्डेय की प्राइवेट गन के यूनिक नम्बर न होने का मुद्दा उठाया गया, जिसे जिलाधिकारी , कौशाम्बी से मिलकर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। अन्य कोई बिन्दु न आने के कारण भारतमाता के जयकारे तथा पूर्व सैनिक एकता-जिन्दाबाद के नारे के साथ बैठक के विसर्जन की घोषणा की गई।
 
इस अवसर पर सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा (संस्थापक / संरक्षक), सुबेदार जय नारायण मिश्रा, सुबेदार राजमन (वरिष्ठ सलाहकार), नायक राम चरन पाल (जिला उपाध्यक्ष), सुबेदार असरार अहमद (जिला सचिव), M.W.O. श्रीकान्त त्रिपाठी, सुबेदार मेजर नरेन्द्र तिवारी, कैप्टन अनिल कुमार तिवारी, कैप्टन श्रीनाथ सिंह, सार्जेन्ट धनन्जय सिंह, J.W.O. नगेन्द्र सिंह, नायब सुबेदार सोहन लाल पाल, सुबेदार सन्तोष सिंह, हवलदार राम बाबू यादव, सुबेदार मेजर कल्याण शंकर मिश्रा, सुबेदार राजेन्द्र कुमार, दफादार शिवभूषण मिश्रा, हवलदार राम बचन (ब्लॉक अध्यक्ष, नेवादा), नायक पी०एन० मिश्रा, सुबेदार एम०के० शर्मा, कैप्टन कमल चन्द्र मिश्रा, कैप्टन कृष्ण दत्त, हवलदार अनिल कुमार तिवारी, सुबेदार एस०एस० यादव, सुबेदार मेजर मनोज कुमार, कैप्टन विजय सिंह, हवलदार अश्विनी कुमार पाण्डेय (ब्लॉक अध्यक्ष, सरसवाँ) सहित तमाम पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां