मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत प्रयागराज में पल रहे 1400 निराश्रित गोवंश

मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत प्रयागराज में पल रहे 1400 निराश्रित गोवंश

प्रयागराज। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत प्रयागराज में 700 परिवार 1400 निराश्रित गोवंश का पालन कर रहें है। सरकार ऐसे गोवंश के भरण पोषण के लिए डीबीटी के माध्यम से एक गाेवंश के लिए प्रतिदिन 50 रुपये का भुगतान कर रही है। यह जानकारी बुधवार को प्रयागराज मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शिवनाथ यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री निराश्रित गाय सहभागिता योजना के तहत छुट्टा मवेशी अपनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वर्तमान में प्रति गोवंश प्रतिदिन 50 रुपये पशुपालक को डीबीटी के माध्यम से भुगतान कर रही है। योजना के तहत एक पशुपालक को अधिकतम चार गोवंश दिए जाते हैं। इस तरह दो सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है और एक माह में 6 हजार रुपये सरकार दे रही है।

जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड पर स्थित पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक से सम्पर्क करके निराश्रित गोवंश लेने के लिए आवेदन करना होगा। निर्धारित प्रारूप प्रार्थना पत्र भरकर उसे वहीं जमा करना होगा। इसके बाद निराश्रित गोवंश के कान में टैग लगाकर पशुपालक को दिया जाएगा। ये सभी गोवंश सरकार द्वारा संचालित गौशाला से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

डॉ. शिवनाथ यादव ने बताया कि प्रयागराज जनपद में 700 परिवारों को 1400 गोवंश पशुपालकों को वैधानिक कार्रवाई पूरी करने के बाद दिया गया है। ऐसे निराश्रित पशुओं के भरण—पोषण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार डीबीटी के माध्यम से पशु पालक के खाते में सीधे पैसे का भुगतान कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां