गोवंश की तस्करी करने वाले के पैर में लगी गोली
गायों का काटकर बेचने का आरोप
- 25 हजार का इनामी बदमाश था आरोपी
लखनऊ। रहीमाबाद इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। आरोपी गोवंश काटने के मामले में कई दिनों ने फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात 11:40 बजे पुलिस ने सैफुलपुर के पास घेराबंदी की थी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके दाएं पैर में गोली लगी। पूछताछ में आरोपी की पहचान रशीद उर्फ पप्पू के रूप में हुई। पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रहीमाबाद के बंजारन खेड़ा गांव का रहने वाला रशीद मार्च महीने में मलिहाबाद में एक गोकशी के मामले में आरोपी था। बुधवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी सैफुलपुर के पास अपने एक दोस्त के साथ देखा गया है। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी की गई। इस दौरान एक बाइक से दो युवक आते दिखाई दिए। उनको रुकने के लिए बोला गया तो आरोपियों ने फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को गोली लगी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
डीसीपी ने बताया कि रशीद उर्फ पप्पू रहीमाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी पर 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं 25 हजार का इनाम है। घायल को मलिहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उससे दूसरे साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। मुठभेड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार आरोपी इस्लाम पुत्र हुसैन मोहम्मद की आधी रात के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वह मुठभेड़ वाली जगह से 200 मीटर की दूरी पर पानी की टंकी के पास छिपा था। पुलिस को उसके पास पशुओं को बांधने वाली दो डोरी, तीन चाकू, एक कुल्हाड़ी, चापड़, तिरपाल और बोरा बरामद हुआ है।
टिप्पणियां