अमरेली में ट्रेनिंग सेंटर का प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

अमरेली में ट्रेनिंग सेंटर का प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

अमरेली। गिरिया रोड पर आवासीय क्षेत्र में मंगलवार को ट्रेनिंग सेंटर का एक प्लेन क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई। प्लेन क्रैश होने के बाद धमाके की आवाज से आसपास क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने बताया कि अमरेली में पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन मंगलवार को अमरेली तहसील पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर में क्रैश हो गया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पायलट अनिकेत महाजन ने ट्रेनिंग के दौरान खुद ही चार बार टेकआॅफ किया फिर लैंड किया लेकिन बाद में टेकआॅफ के बाद यह प्लेन क्रैश हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर फायर, पुलिस और डिजास्टर की टीम मौके पर पहुंची। इस दुर्घटना में पायलट अनिकेत महाजन की मौत हो गई। ट्रेनी पायलट अनिकेत अकेला प्लेन उड़ा रहा था। फायर ऑफिसर एससी गढवी ने बताया कि दिन के 12.30 बजे अमरेली एयरपोर्ट के अंदर संचालित ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का प्लेन क्रेश हुआ।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई थी। रेस्क्यू टीम ने प्लेन में फंसे पायलट को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस को सौंप दिया, लेकिन पायलट की मौत हो गई। प्लेन क्रैश होने के बाद धमाके की आवाज हुई और आग लग गई। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां